संसार की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?

0

संसार की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?

संसार की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?    सन1971, तक संसार की सबसे ऊंची इमारत न्यूयार्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) थी. इसकी ऊंचाई 381 मीटर (1250 फट) है. सन् 1972 में यह स्थान न्यूयार्क की 41। मीटर (1350 फुट) ऊंची वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत ने ले लिया. लेकिन 4 मई सन् 1973 को अमेरिका के शिकागो (Chicago) शहर में बनाई गई 110 मंजिली और 433 मीटर (1454 फुट) ऊंची सीअर्स मीनार ने इन सबको मात देकर संसार की ऊंची इमारतों में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया.  सीअर्स मीनार का निर्माण कार्य अगस्त 1970 में शुरू हुआ और 4 मई 1973 को पूरा हुआ. जैसे ही 6 मार्च 1973 को उसकी 104वीं मंजिल पूरी हुई, इसकी ऊंचाई संसार की सभी इमारतों से अधिक हो गई. इसके बाद इसकी 6 मंजिलें और बनाई गईं. इसमें रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 16700 है. इसमें 16000 खिड़कियां हैं. इसमें 103 लिफ्टें लगी हैं. संसार की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट भी इसी भवन में है. तेज चलने वाली लिफ्ट 32 किमी. (20 मील) प्रति घंटे के वेग से ऊपर जाती है. नीचे से 103वीं मंजिल तक पहुंचने में इसे केवल 45 सेकेण्ड का समय लगता है. यह मीनार कांच और स्टील के बाक्सों को जोड़कर बनाई गई है. इसके निर्माण में 20 करोड़ डालर का खर्च आया था, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 240 करोड़ रूपये के बराबर है. इस शताब्दी के अंत तक संसार में इससे भी ऊंची इमारतें बन जाने की सम्भावना है. इन इमारतों की ऊंचाई 610 मीटर (2000 फुट) तक हो सकती है.


सन1971, तक संसार की सबसे ऊंची इमारत न्यूयार्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) थी. इसकी ऊंचाई 381 मीटर (1250 फट) है. सन् 1972 में यह स्थान न्यूयार्क की 41। मीटर (1350 फुट) ऊंची वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत ने ले लिया. लेकिन 4 मई सन् 1973 को अमेरिका के शिकागो (Chicago) शहर में बनाई गई 110 मंजिली और 433 मीटर (1454 फुट) ऊंची सीअर्स मीनार ने इन सबको मात देकर संसार की ऊंची इमारतों में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया.

सीअर्स मीनार का निर्माण कार्य अगस्त 1970 में शुरू हुआ और 4 मई 1973 को पूरा हुआ. जैसे ही 6 मार्च 1973 को उसकी 104वीं मंजिल पूरी हुई, इसकी ऊंचाई संसार की सभी इमारतों से अधिक हो गई. इसके बाद इसकी 6 मंजिलें और बनाई गईं. इसमें रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 16700 है. इसमें 16000 खिड़कियां हैं. इसमें 103 लिफ्टें लगी हैं. संसार की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट भी इसी भवन में है. तेज चलने वाली लिफ्ट 32 किमी. (20 मील) प्रति घंटे के वेग से ऊपर जाती है. नीचे से 103वीं मंजिल तक पहुंचने में इसे केवल 45 सेकेण्ड का समय लगता है. यह मीनार कांच और स्टील के बाक्सों को जोड़कर बनाई गई है. इसके निर्माण में 20 करोड़ डालर का खर्च आया था, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 240 करोड़ रूपये के बराबर है. इस शताब्दी के अंत तक संसार में इससे भी ऊंची इमारतें बन जाने की सम्भावना है. इन इमारतों की ऊंचाई 610 मीटर (2000 फुट) तक हो सकती है.


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top